mohammed siraj का जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद की ख्वाजा नगर में हुआ . पिता मोहम्मद गांव से एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर थे और मां शबनम बेगम घर-घर काम करती थी.
mohammed siraj की फैमिली ख्वाजा नगर के फर्स्ट लांसर एरिया के एक छोटे से किराए के मकान में रहती थी. इंडिया में हर बच्चे की तरह सिराज भी बचपन में खूब क्रिकेट खेलते थे . बेहद गरीब परिवार से होने की वजह से घर में पढ़ाई लिखाई पर ज्यादा फोकस दी जाती थी . पिता नहीं चाहते थे कि कोई बेटा उनके जैसा रिक्शा ड्राइवर बने उन्होंने अपने पहले बेटे को पानी में डूबने की वजह से को दिया था . अपने बेटे इस्माइल जो की सिराज के बड़े भाई हैं उनको पढ़ा लिखा कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाया लेकिन सिराज का पढ़ाई में कभी मन ही नहीं लगता था वह अपनी गली मोहल्ले में क्रिकेट खेलते रहते थे .
criceting carrear about mohammed siraj
शुरुआती सालों में सिराज को बैटिंग पसंद थी वह टेनिस बॉल्स के सभी टूर्नामेंट खेलते थे बाद में उन्हें बोलिंग डालने में मजा आने लगा . बड़े भाई स्माइल पढ़ाई में बहुत अच्छे थे उनकी मम्मी चाहती थी कि सिराज भी पढ़ाई पर फोकस करें लेकिन सिर्फ खेलते थे जिसकी वजह से उन्हें अपनी अम्मी सेकई बार मर भी पड़ी लेकिन पिता ने सिराज को हमेशा सपोर्ट किया वह कई बार चुपचाप सिराज के पॉकेट में कुछ पैसे रख देते थे जिससे उनका ट्रैवलिंग का खर्चा निकल जाए . सिराज ने अपनी स्कूलिंग सफा जूनियर कॉलेज नमक पल्ली हैदराबाद से की सेवंथ क्लास से सिराज बहुत सारे लोकल टूर्नामेंट खेलने लगे . स्कूल बंद करके सिराज और उनके दोस्त सैफी लोकल टूर्नामेंट खेलने जाते थे सैफई जो की सिराज की उन दिनों की टेनिस बॉल क्रिकेट के कप्तान थे वह कहते हैं सिराज सोते-उड़ते खाते पीते सिर्फ क्रिकेट क्रिकेट करता था वह क्रिकेट के लिए कहीं भी जा सकता था हम लोग शहर पर और अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट में क्रिकेट टूर्नामेंट जाकर खेलते थे .
और हम लोगों ने तो काफी टेनिस बॉल टूर्नामेंट जीते है . सिराज जब 15 साल के थे तो उन्होंने 25 ओवर मैच में एक इनिंग में 20 रन देखकर 9 विकेट जकी जिससे खुश होकर उनके मां ने उनकी जिंदगी का पहला इनकम दिया अब प्राइस मनी ऑफ रुपीस 500 . ईदगाह मैदान जैसे सह जमीन पर गेम को खेलना और अपनी जिंदगी में इतने स्ट्रगल्स देखकर सिराज एक बहुत ही स्ट्रांग पर्सनबन चुके थे . सिराज को एंसुइंग आउट स्विंग कुछ नहीं पता था तो बस पूरी जान से बोल डालते थे . अगर हर लोकल मैच में कोई 5 से ज्यादा विकेट ले और पेपर में उसका नाम आता रहे तो लोग उसके बारे में जानना चाहेंगे ही .
2014 में mohammed siraj के दोस्त कलीम जो सब्जी बेचते हैं उन्होंने चारमीनार क्रिकेट क्लब के सेक्रेटरी मोहम्मद महबूब अहमद से सिराज की परफॉर्मेंस देखने को कहा महबूब जी ने लोकल न्यूज़ में सिराज का नाम सुना था उन्होंने कलीम से सिराज को क्लब लाने को कहा महबूब की सिराज की बोलिंग देखकर बहुत इंप्रेस हुए और सिराज से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के टुडे लीग में अपने क्लब के तरफ से खेलने को कहा . सिराज को तब तक पता भी नहीं था कि प्रोफेशनल क्रिकेट खेल कैसे जाता है उन्होंने आज तक प्रोफेशनल क्रिकेट की ट्रेनिंग भी नहीं ली थी . अपने पहले ही मैच में सिराज ने बालाजी सीसी के अगेंस्ट पांच विकेट ली और दूसरे मैच में 13 विकेट्स सिराज ने अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस बरकरार रखा परफॉर्मेंस से इंप्रेस होकर महबूब जी ने सदा के सेक्रेटरी के जॉन मनोज से सिराज के बॉलिंग के बारे में बात करी और किसे पता था कि mohammed siraj को पहली बार अपने हाथ में क्रिकेट बॉल लेने की 3 साल बाद ही वह इंडियन टीम की जर्सी पहनेगी . क्लब क्रिकेट में लगातार अच्छे परफॉर्मेंस के बाद उन्हें सीनियर जनरल साइड में शामिल कर लिया गया उसके बाद अंदर 23 साइट की प्रोबेबल 30 में उनका नाम था दूसरी सिलेक्शन मैच में सिराज ने 5 विकेट जकी जिसने सिराज की जिंदगी पलट दी . हैदराबाद अंदर 23 टीम में सिलेक्शन के बाद सिराज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा .
15 नवंबर 2015 को mohammed siraj ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया सर्विसेज के अगेंस्ट उन्होंने रणजी क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन अगले मैच में उनको ड्राप कर दिया गया और पूरे सीजन उन्होंने सिर्फ एक ही मैच खेला सिराज निराश नहीं हुए उनको पता था अभी तो उनके करियर की शुरुआत हुई है अगले साल 2 जनवरी 2016 को अपना T20 डेब्यू किया बंगाल का अगेंस्ट उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू कियाकोच कार्तिक उडुपा के अंदर उन्होंने ट्रेनिंग करी और 2016-17 रणजी ट्रॉफी के सीजन में वह हैदराबाद की तरफ से हाईएस्ट विकेट टिकट द टूर्नामेंट के 9 माचो के 17 इनिंग्स में सिराज ने 41 विकेट लिए विदिन एवरेज ऑफ 18.92 टूर्नामेंट में वह थर्ड हाईएस्ट विकेट टिकट थे उनके शानदार डोमेस्टिक परफॉर्मेंस के वजह से फरवरी 2017 आईपीएल ऑक्शन में सिराज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जंग छिड़ गई जिसमें हैदराबाद ने सिराज को 20 लाख के बेस प्राइस से 10 गुना ज्यादा 2 करोड़ 60 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया फॉर्च्यून्स पूरी तरह से बदल गई जहां सिराज के फैमिली को दो वक्त की रोटी के लिए इतनी मेहनत करनी पड़ती थी वही सिराज ने अपनी मेहनत से उन मुश्किलों को आशा कर दिया अपने डेब्यू सीजन में सिराज ने 6 माचो में 10 विकेट लिए आईपीएल की पेमेंट मिलते ही सिराज ने अपने फैमिली को टोली चौकी में एक मकान बनवा दिया कि उनके पेरेंट्स सब सुकून से रह सकें उन्होंने अपने पिता से भी रिक्शा चलाने को मना कर दिया कहा अब्बा अब आप आराम करो यह शब्द हर बेटे बेटी का ड्रीम होता है अक्टूबर 2017 में सिराज को इंडियन T20 टीम के लिए कॉल आया 4 अक्टूबर 2017 को सिराज ने न्यूजीलैंड केअगेंस्ट अपनाअपना T20 इंटरनेशनल डेब्यू किया उसे मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियमसन का विकेट चटकाए .
2018 आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने mohammed sirajको अपनी टीम में शामिल कर लिया फरवरी 2018 में हुए विजय हजारे ट्रॉफी में वह लीडिंग विकेट टेकर थे साथ माचो में उन्होंने 27 विकेट लिए विदिन एवरेज ऑफ 15.65 और इकॉनमी ऑफ़ 5.68 अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हम टेस्ट सीरीज में सिराज को मयंक अग्रवाल की तरह इंडियन टेस्ट टीम के लिए कॉल आया लेकिन उनको भी मयंक की तरह खेलने का मौका नहीं मिला अगर आपने मयंक अग्रवाल की स्ट्रगल स्टोरी नहीं देखी है तो जरूर देखिएगा आपके पेशेंस की अहमियत पता चलेगी लिंक ऊपर ए बटन पर हैदिसंबर 2018 में सिराज को ओदी टीम के लिए कॉल आया और 15 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में उन्होंने अपना ओदी इंटरनेशनल डेब्यू किया साल 2019 का डोमेस्टिक सीजन सिराज के लिए उतना अच्छा नहीं था 2020 में सिराज ने कम बैक किया सितंबर 2020 आईपीएल के वक्त उनके पिता की तबीयत खराब हो गई उनकी लंच में इंफेक्शन हो गई लेकिन दुबई में होने की वजह से सिराज अपने पिता के पास नहीं आ पाए .
अक्टूबर 2020 में इंजर्ड मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट में सिराज को टेस्ट टीम के लिए कॉल आया लेकिन इसी बीच 20 नवंबर 2020 को सिराज के पिता का डेथ हो गया बायो बबल में होने की वजह से वह अपने पिता को कंधा नहीं दे पाए क्योंकि अगर वह बबल से निकलते तो वापस इंडियन टीम को ज्वाइन नहीं कर पाते उनके पिता हमेशा से उन्हें इंडियन टेस्ट टीम के लिए खेलते देखना चाहते थे इसीलिए mohammed siraj ने इंडियन टीम के साथ रुकने का इतना मुश्किल डिसीजन लिया वह यह जानते थे उनके अब्बा भी यही चाहते होंगे 26 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट सिराज ने अपना टेस्ट डेब्यू कियाअपने डेब्यू मैच में सिराज ने 5 विकेट झटके अगला मैच सिडनी में था बाउंड्री लाइन पर खड़ी सिराज को कुछ दर्शकों ने ब्राउन डॉग बिग मंकी कहकर बुलाया सिराज ने अपनी बोलिंग से उनका जवाब दिया और फाइनल टेस्ट के सेकंड इनिंग्स में पांच विकेट्स लेकर इंडिया को सालों बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में एक इंर्पोटेंट कंट्रीब्यूशन दी साल दर साल उनका इकोनामी और इंप्रूव होते गया 2021 आईपीएल में उन्होंने 6.78 के इकोनॉमी से बोल डाला आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ में रिटेन किया फिर और 2022 की टी20 वर्ल्ड कप मैं वी खेले ऑर 2023 की 0डी वर्ल्ड कप में वी सामिल थे ओर्र अच्छे प्रदर्शन वी कियें यही है ओ आगे भी हमारे देश के लिए अपना बेस्ट फिर और 2022 की टी20 वर्ल्ड कप मई वी खेले ऑर 2023 की 0डी वर्ल्ड कप में वी सामिल थे ऑर अच्छे प्रदर्शन वी की येकिन है ओ अगली भी हमारे देश के लिए अपना बेस्ट देंगे .